बिना शादी के अधेड़ संग फ्लैट में रह रही थी जवान लड़की…
नई दिल्ली : प्यार अंधा होता है तथा प्यार जब जुनून बन जाये तो इसका अंजाम बहुत बुरा होता है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आयया है। जहां एक बेमेल जोड़ी के साथ जिसमें एक 23 साल की युवती को 50 साल के अधेड़ से प्यार हो गया। वो उस अधेड़ मर्द के साथ बिना शादी ही उसके फ्लैट में रहने लगी। लेकिन एक दिन अधेड़ मर्द के घरवालों की नजर दोनों पर पड़ गई। इसके बाद जो हुआ आप सोचकर ही कांप जायेंगे। यह अजीबोगरीब मामला दिल्ली के पास मौजूद फरीदाबाद का है। सात नवंबर को ये मामला फरीदाबाद पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने बताया कि 23 साल की युवती को 50 साल के अधेड़ मर्द महेन्द्र से प्यार हो गया था। दोनों पुराने फरीदाबाद में महेन्द्र के ओमेक्स सिटी के फ्लैट में बिना शादी ही साथ-साथ रह रहे थे। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि युवती का पूरा खर्च महेन्द्र ही उठाता था।
धनतेरस के दिन महेन्द्र उसको शॉपिंग करवाने के लिए बाजार ले गया था। वहां पर खरीदारी के दौरान महेन्द्र के परिवार की नजर दोनों पर पड़ गई। इसके बाद उसका परिवार युवती के पास आया और उसको खूब खरी खोटी सुनाई और गालियां दीं। दो दिन तक महेन्द्र की खोज खबर नहीं मिली तो परिवार महेन्द्र को ढूंढ़ने ओमेक्स सिटी आया तो वहां पर महेन्द्र का शव मिला। पुलिस ने बताया कि युवती महेन्द्र से शादी के लिए कह रही थी लेकिन वो इनकार कर रहा था। इसी बात पर युवती ने उसको शराब पिलाई और सिर पटककर मार डाला। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है।