टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले डीटीएच बदलने की आजादी

नई दिल्ली : ट्राई जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए डीटीएच सेवा प्रदाता में बदलाव को आसान करने वाला है। जल्द ही उपभोक्ता, बिना नया सेट-टॉप बॉक्स खरीदे डीटीएच सेवा में बदलाव कर पाएंगे। ट्राई के चेयरमैन, आर.एस शर्मा के अनुसार, प्राधिकरण डीटीएच नेटवर्क्स के बीच इंटरकनेक्टिविटी को लागू करने की ओर काम कर रही है। इसे साल के अंत तक लागू करने की योजना है। इससे उपभोक्ता एक डीटीएच से दूसरे डीटीएच में बिना सेट-टॉप बदले स्विच कर पाएंगे। यूजर्स को बस अपने सेट-टॉप बॉक्स में नया सॉफ्टवेयर लोड करना होगा। इससे डीटीएच नेटवर्क्स में स्विच करना तो आसान हो जाएगा लेकिन इससे एसटीबी की सिक्योरिटी प्रभावित हो सकती है। कंटेंट कंपनियां ट्राई के इस निर्णय का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है की एसटीबी में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से उनका एन्क्रिप्शन टूट सकता है और इसे कंटेंट की नकल की जा सकती है। वहीं, ट्राई का मानना है की एसटीबी को प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर की तरह नहीं बेचा जाना चाहिए। प्राधिकरण का यह मानना है की डीटीएच कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर को उपभोक्ताओं के सेवा बदलने पर उनके सेट-टॉप बॉक्स में डाउनलोड करने में सक्षम होंगी। यह तो साफ है की डीटीएच सेवा प्रदाताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं होगी। क्योंकि इसके बाद उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता और ऑफर्स के अनुसार अपने नेटवर्क स्विच कर पाएंगे। टेलीकॉम सेवा प्रदाता आज भी नंबर पोर्टेबिलिटी के चलते सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़े रखने की जद्दोजहद से गुजर रहे हैं। फिर भी यह देखना बाकी है की ट्राई इस मामले का मौजूदा एसटीबी के लिए किस तरह निवारण करता है।

Related Articles

Back to top button