बिलासपुर (एजेंसी )। शहर में समय-समय पर आयोजित हर प्रकार के खेल आयोजनों के माध्यम से क्षेत्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। उक्त उद्गार प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अमर अग्रवाल आज रेल्वे नार्थ इंस्टीटूयूट फुटबॉल मैदान में आयोजित डॉ बी.सी. राय ट्रॉफी अंडर १९, ५१वीं राष्ट्रीय जुनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि, बिलासपुर में हर प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, चाहे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि अनेक प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के होनहार खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, रैलवे क्षेत्र में हर समय कोई न कोई आयोजन होते रहता है तथा इन आयोजनों में मुझे आने का अवसर प्राप्त होता आ रहा है। यह मेरे लिए खुशी की बात है। रेल्वे क्षेत्र के इस मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का अपना अलग स्थान पूरे देश में बना हुआ है। फुटबॉल के उभरते खिलाडी आज देश में नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर जिला पुâटबाल संघ बिलासपुर, छ.ग. फुटबॉल एसोसिएशन भिलाई एवं आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन नई दिल्ली के सभी पदाधिकारी को श्री अग्रवाल ने शुभकामनायें दी। इस मौके पर सभाप्रति अशोक विधानी, भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, अजय सिंह, मुकेश घोरे,असीम कुमार सामता, प्रकाश यादव, भूपेन्द्र पाण्डेय, शेख समीम, सांतनु घोष, दुष्यंत यादव, जगदीश यादव, सुनील राव, डी मधु बाबू, राकेश सिंह, एल.के. पाण्डेय, सुब्रत दत्ता, अरूण पटनायक, सुब्बा राव, रंगा नादम, पंकज तिवारी, आशीष तिवारी, राजेश मिश्रा, राजकुमार सेठ्ठी, हरि गुरूंग, जी. रवि कुमार, रिंकु मित्रा, गुलाब आहुजा सहित बडी संख्या में खिलाड़ी, रेल्वे क्षेत्र के नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मनोज
१२.३०
२७ अप्रैल २०१७