ज्ञान भंडार

बिलासपुर हाईकोर्ट को मिले तीन जज, अब हो जाएंगे ग्यारह

bilaspur_hc_new_judges_2016928_101114_28_09_2016बिलासपुर, नईदुनिया न्यूज। राष्ट्रपति कार्यालय ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तीन जस्टिस नियुक्त करने अधिसूचना जारी की है। उनका ओवेशन कार्यक्रम 29 सितंबर को होगा। नई नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 8 से बढ़कर 11 हो जाएगी। जबकि चीफ जस्टिस समेत 22 जस्टिस के पद स्वीकृत हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तीन नए जस्टिस नियुक्त करने अधिसूचना जारी की है। इसमें अधिवक्ता संजय श्याम अग्रवाल बिलासपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर राजेंद्र चंद्र सिंह सामंत और विधि आयोग के सचिव अनिल शुक्ला का नाम शामिल है।

तीनों जस्टिस का ओवेशन कार्यक्रम 29 सितंबर को चीफ जस्टिस कोर्ट हाल में होगा। नई नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 8 से बढ़कर 11 हो जाएगी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 22 जस्टिस के पद स्वीकृत हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद इनके कोर्ट हाल की साफ-सफाई और रंगरोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने नए जस्टिस के ओवेशन की तैयारी पूरी कर ली है।

 

Related Articles

Back to top button