अन्तर्राष्ट्रीय

बिल गेट्स ने कहा- कोरोना का टीका बनने के बाद विश्व में उसके 1400 करोड़ डोज तैयार करने पड़ेंगे

वर्ल्ड डेस्क: माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के संस्थापक बिल गेट्स का मानना है कि अगर कोरोना वायरस का टीका बना लिया जाता है, तो विश्व में उसके 1400 करोड़ डोज तैयार करने की जरूरत होगी। अपने ब्लॉग में उन्हाेंने बताया कि इन डोज को दुनिया के हर हिस्से में जल्द से जल्द भेजना होगा। उन्हाेंने कहा कि अगर टीका सिंगल डोज में ही प्रभावशाली साबित होता तो तब भी 700 करोड़ डोज तैयार करने होंगे, अगर दो डोज की जरूरत हुई तो 1400 करोड़ डोज बनाने होंगे।

इस काम में नौ महीने से दो साल तक लग सकते हैं। उन्हाेंने दावा किया कि इस समय आठ से 10 टीकों पर काम हो रहा है, जिनमें से किसी को भी सफलता मिल सकती है। हालांकि इसमें कुछ महीने से लेकर कई वर्ष तक लग सकते हैं। गेट्स ने जोर देकर कहा कि कम आय वाले देशों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सबसे पहले यह टीके मुहैया करवाने होंगे ताकि दुनिया को बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button