फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

बिहार की 10 सीटों के लिए 46.42 प्रतिशत मतदान

lalu-nitish_Fपटना। बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए आज हुए उप चुनाव में 46.42 प्रतिशत मतदान हुआ।इसके साथ ही 94 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। 25 अगस्त को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम जारी कर दिया जाएगा। गुरुवार को मतदान को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह नजर आ रहा था। हालांकि मतदान की प्रक्रिया धीमी गति से शुरू हुई लेकिन दिन ढलने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। नरकटियागंज में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ। उप चुनाव में मुख्य मुकाबला जदयू, राजद व कांग्रेस के महागठबंधन और भाजपा, लोजपा व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बीच है। दस सीटों में भाजपा ने नौ सीटों पर तथा एक सीट पर लोजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दूसरी ओर महागठबंधन के राजद के चार, जदयू के चार व कांग्रेस के दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। पूर्व में इन दस सीटों में से छह भाजपा, दो राजद व एक जदयू के पास सीटें थी।नक्सल प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर, परबत्ता व बांका में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। शेष सात स्थानों नरकटियागंज, राजनगर, जाले, मोहिउद्दीन नगर, छपरा, भागलपुर व मोहनिया में शाम छह बजे तक मतदान हुआ। खगड़िया में मतदाता नाव के सहारे मतदान केंद्रों तक पहुंचे और मतदान किया। भागलपुर व जाले (दरभंगा) में सड़क, बिजली व पेयजल इत्यादि मांगों को लेकर कुछ स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। मोहनिया के बूथ संख्या 145 एवं छपरा के दलदली बाजार स्थित बूथ संख्या 230 पर ईवीएम में खराबी आने के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। नरकटियागंज में लगातार बारिश के बावजूद भी मतदाताओं में उत्साह देखा गया। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बिहार में उपचुनाव में कुल 94 प्रत्याशी हैं, जिसमें पांच महिला प्रत्याशी हैं। हाजीपुर में सर्वाधिक 15 तथा राजनगर और बांका में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।बिहार विधानसभा की दस सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के दौरान दिन चढ़ने के साथ मतदान की गति में थोड़ी तेजी आयी और अपराह्न तीन बजे तक 37.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा की दस सीटों हाजीपुर, छपरा, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, राजनगर (एससी), जाले, मोहनिया (एससी), नरकटियागंज और बांका विधानसभा सीटों पर गुरुवार अपराह्न तीन बजे तक 37.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। इन विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल रूसीपीएमएफरू और बिहार सैन्य पुलिस रूबीएमपीरू की 90 कंपनियों के साथ जिला पुलिस बल के 11699 कर्मी तैनात किए थे। निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए 808 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ 129 वीडियो कैमरा, 796 डिजीटल कैमरा और 165 मतदान केंद्रों पर सीधे वेबकास्टिंग की व्यवस्था की थी। इन विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए 12894 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 94 उम्मीदवारों में से पांच महिला शामिल हैं और सबसे अधिक 15 प्रत्याशी हाजीपुर और सबसे कम 6.6 प्रत्याशी राजनगर और बांका में हैं। नक्सल प्रभावित हाजीपुर, परबत्ता और बांका विधानसभा सीटों पर अपराह्न चार बजे तक तथा छपरा, मोहिउद्दीनगर, भागलपुर, राजनगर रूएससीरू, जाले, मोहनिया रूएससीरू और नरकटियागंज में शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां तथा बिहार सैन्य बल की 30 कंपनी के अलावे जिला पुलिस बल के 6,000 पुलिस बल और 1,950 से ज्यादा पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। विधानसभा के पिछले चुनाव में इन 10 सीटों में से छह पर भाजपा, तीन पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और एक पर जनता दल (युनाइटेड) की जीत हुई थी।

Related Articles

Back to top button