बिहार की 40 सीटों पर एनडीए ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
पटना : एनडीए के घटक दलों ने आज बिहार में राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके मुताबिक, पटना साहेब निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद एनडीए उम्मीदवार होंगे, वहीं पाटलीपुत्र सीट से रामकृपाल यादव, जबकि गिरिराज सिंह को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चचल में रैली कर दोनों राज्यों में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। पूर्णिया में राहुल गांधी रंगभूमि मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, बंगाल में कांग्रेस की रैली ऐसे समय में की जा रही है, जब लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हो पाया है। ऐसे में दोनों पक्षों ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसके अलावा, नई दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है। सुबह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में एक रैली होगी, जो द्वारका मोड़ से शुरू होकर राजौरी गार्डन तक जाएगी।