राज्य
बिहार के छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार
पटना: बिहार के छह जिलों में अगले 24 घंटों में गरज तड़क के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, सुपौल और पूर्णिया में भारी वर्षा, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली, भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अभी गया से गुजर रही है। पिछले 24 घंटों में डुमरिया घाट में 80 मिमी, चनपटिया में 60 मिमी, चनपटिया में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार को शेखपुरा में 29.5 मिमी और औरंगाबाद में 14 मिमी बारिश हुई।
भागलपुर और पूर्णिया में भी बूंदाबांदी की सूचना है। पटना का मौसम साफ रहा। दिन में बेहतर धूप खिली। यहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गया का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, भागलपुर का 31.6 मिमी और पूर्णिया का 30 मिमी बारिश हुई।