टॉप न्यूज़फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

बिहार के विकास से ही बदलेगा देश का भविष्य: PM मोदी

phpThumb_generated_thumbnail (55)एजेंसी / पटना-हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शनिवार को एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। पटना हाईकोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओ ने मंच साझा किया।

पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की। ​फिर मंच साझा किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी कुछ कहने के लिए नीतीश की तरफ बढ़े, जिसे देखकर सभी लोग मुस्कुरा उठे। इसके बाद दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं।

पीएम मोदी तथा नीतीश कुमार के साथ मंच पर केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा, देश के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे। इसके बाद दोनों एक ही हेलीकॉप्टर से हाजीपुर रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाजीपुर में दीघा-सोनपुर रेल सह मार्ग  पुल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में पुलों के काम की अनदेखी की गई, लेकिन पिछले 18 महीनों में पुल का काम सबसे अधिक हुआ है। रेल में इतनी ताकत है कि वह विकास को गति दे सकता है।

इस अवसर पर मोदी ने पूर्वी भारत को देश के विकास का नर्व सेंटर कहा। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पूर्वी भारत को विकास की नई ऊचाइंयों तक ले जाना होगा। मोदी ने बिहार को दो लोकोमोटिव कारखानों की सौगात दी।

उन्होंने कहा कि भारत का भाग्य बदलना है तो बिहार का भाग्य बदलना होगा। मोदी ने कहा कि पिछले 18 महीनों में बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता रही है। 1000 दिन में बिहार के 6000 गांवों को रोशन करने के लिए प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस काम में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की पूरी मदद की है।

Related Articles

Back to top button