फीचर्ड

बिहार: गोपालगंज में जहरीली शराब से ही हुई थीं मौतें,

800x480_IMAGE57366513 (1)पटना। बिहार के गोपालगंज में दो हफ्ते पहले हुई 19 लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब ही थी, इसकी पुष्टि विसरा जांच रिपोर्ट से हो गई है। पहले सरकारी अधिकारी ये मौतें जहरीली शराब से होने की बात खारिज कर रहे थे। मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर शराब से मौत की आशंका जताते हुए पुष्टि के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा था। वह रिपोर्ट अब आ गई है। मृतकों की ‘विसरा’ जांच में ‘इथाइल’ के साथ उच्च शक्ति का ‘मिथाइल’ अल्कोहल मिला है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने यही रिपोर्ट दी है। फिलहाल यह जांच रिपोर्ट गोपालगंज की अदालत और वहां के एसपी को उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन अगले दो-तीन दिनों में इस रिपोर्ट की आधिकारिक प्रति उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।

इस घटना को लेकर भाजपा ने नीतीश सरकार पर हल्ला बोल दिया था। भाजपा का आरोप है कि राज्य में सरकार की शराबबंदी के कारण अवैध शराब कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। बिहार में 1 अप्रैल से नीतीश कुमार की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की थी।

Related Articles

Back to top button