फीचर्डराजनीति

बिहार चुनाव के दितीय चरण में अपराह्न 4 बजे तक 52.53 फीसदी मतदान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_10image_02_13_367818274untitled-llपटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दितीय चरण में प्रदेश के नक्सल प्रभावित 6 जिलों कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न 4 बजे तक 52.53 प्रतिशत मतदान हुआ। अपर मुय निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। उन्होंने बताया कि अपराह्न 4 तक कैमूर में 56.54 फीसदी, रोहतास में 49.43 फीसदी, अरवल में 53.21 फीसदी, जहानाबाद में 54.67 फीसदी, औरंगाबाद में 48.39 फीसदी और गया में 55.16 फीसदी मतदान हुआ।लक्ष्मणन ने बताया कि इन जिलों में अपराह्न 4 बजे तक 52.53 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हंै। नक्सल प्रभावित इन 32 विधानसभा क्षेत्रों में से 11 विधानसभा क्षेत्रों में चैनपुर, नवीनगर, कुटुबा, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टेकारी और अतरी में अपराह्न तीन बजे तथा 12 विधानसभा क्षेत्रों चेनारी, सासाराम, डिहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर, गोह, बेलागंज और वजीरगंज में मतदान अपराह्न 4 बजे समाप्त हो गया, जबकि शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button