दस्तक टाइम्स/एजेंसी: पटना/नई दिल्ली: बिहार चुनाव के नतीजों में महागठबंधन की जीत के बाद आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस नतीजे का असर देश भर में पड़ेगा। उन्होंने पीएम मोदी को संघ का प्रचारक भी बताया।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। मोदी सरकार के आते ही देश भर में असहिष्णुता दिखी।
इसके साथ ही लालू यादव ने मोदी सरकार के आते ही देश भर में महंगाई बढ़ने का आरोप भी लगाया और कहा कि ‘पीएम ने देश की जनता को बेवकूफ समझा। हम देश को एक रखने की लड़ाई लड़ेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, बिहार में सरकार बनाने के बाद सबसे पहले मैं अपना लालटेन हाथ में लेकर वाराणसी जाऊंगा। पीएम ने बहुत सारे वादे किए थे, देखूंगा की किने वादे पूरे हुए।