फीचर्ड

बिहार चुनाव: स्टार प्रचारक में आडवाणी, जोशी, शत्रुघ्न सिन्हा नहीं

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
Shatrughan_Advaniनई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखें तय हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल अपना दबदबा बनाने के लिए हर दांव पेंच खेल रहे हैं। भाजपा ने भी चुनाव के लिए अफने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत 40 दिग्गजों के नाम हैं। सूत्रों के अनुसार लिस्ट में 40 नेताओं की फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, अनंत कुमार और धर्मेंद्र प्रधान का नाम है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। बिहार में लोकसभा या विधानसभा के चुनाव में ये पहली बार है जब आडवाणी, जोशी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। वहीं, पटना साहिब से पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से भी पार्टी ने मुंह फेर लिया है।
कैंपेनर्स की लिस्ट में शॉटगन का भी नाम नहीं है। देखा जाए तो आडवाणी और जोशी को नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए पार्टी पहले ही साइडलाइन कर चुकी वहीं भाजपा ने अब शत्रुघ्न सिन्हा को भी सबक सिखाने की ठान ली है। इंदिरा गांधी को स्टार प्रधानमंत्री कहना और नीतीश कुमार को सुशासन बाबू की उपाधि देना सिन्हा के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुका है।

Related Articles

Back to top button