बिहार पंचायत चुनाव : तीसरे चरण की वोटिंग जारी, जमुई में होमगार्ड जवान गिरफ्तार
एजेंसी/ बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. तीसरे चरण में कुल 38 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान चल रहा है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में जमुई से होमगार्ड के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है.
झाझा के रजला के बूथ नंबर 151 से डीएम के आदेश के बाद होमगार्ड का जवान पकड़ा गया. जवान पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगा है. इसके अलावा कई जगहों पर आंशिक रूप से मतदान प्रभावित होने की खबरें भी आई हैं.
तीसरे चरण के लिए कुल 13,307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला परिषद के 129, पंचायत समिति के 1284, मुखिया और सरपंच के 941, पंच और वार्ड सदस्य के 12863 हजार पदों के लिए मददान डाले जा रहे हैं. कुल वोटर्स 6595475 हैं जिनमें से महिला मतदाता 3088311 और पुरूष वोटर्स 3506976 है जबकि थर्ड जेंडर के 180 मतदाता हैं.
मतदान के दौरान किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है. तीसरे चरण के चुनाव में 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पहले और दूसरे चरण में हिंसा की घटना को देखते हुए प्रशासन सचेत हैं.
गौरतलब है कि पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में 55 और 60 फीसदी वोटिंग हुई है. प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण मतदान पर इसका असर देखा जा रहा है.