बिहार: पूर्व विधायक के भांजे की हत्या, जंगल में मिला शव
बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पूर्व विधायक कन्हैया कुमार के भांजे विद्यासागर राजवंशी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. उसका शव मंगलवार को जंगलों से बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि विद्यासागर सोमवार को वसंत पंचमी के मौके पर श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर मेला देखने गया था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को विद्यासागर का शव हरदिया गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया है.
उन्होंने उसकी पीट-पीट कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यासागर ने दो महीने पहले इसी गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती के परिजन नाराज थे. विद्यासागर अपने मामा के घर आया था.