बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में आर्टस की टॉपर छात्रा रुबि राय की बोर्ड के सामने पेशी
एजेंसी/ पटना : बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हुए टॉपर्स घोटाले के मामले में आज आर्टस की टॉपर छात्रा रुबि राय की बोर्ड के सामने पेशी है। टॉपर घोटाले में नामजद रुबि फिलहाल फरार चल रही है। इस संबंध में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाजीपुर से वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी हिरासत में लिया गया है।
बुधवार को एसआईटी ने इस मामले में चार को गिरफ्तार किया है, जिसमें जीए इंटर कॉलेज की केंद्र अधीक्षक और प्रिंसिपल शैल कुमारी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो क्लर्क और एक चपरासी को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने रूबी राय, सौरव श्रेष्ठ और राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली है। एफआईआर में कॉलेज के डायरेक्टर बच्चा राय का भी नाम है। टॉपर हुए छात्र जिस कॉलेज से संबंध रखते थे, बिशुन राय कॉलेज को भी सील कर दिया गया है।