अपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंगराज्य

बिहार में एसबीआई से दिनदहाड़े छह लाख की लूट

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हथियारबंद अपराधियों ने आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एसबीआई से 6 लाख 84 हजार रुपए लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. तीन अपराधी बैंक के बाहर हथियार लहरा रहे थे और तीन बैंक में लूटपाट कर रहे थे. लोगों में अपनी खौफ पैदा करने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी किए. इसमें किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है.

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरु कर दी गाई है. सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि लूट की घटना के बाद जिस दिशा में लुटेरे भागे है उस तरफ नाकेबंदी कर लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा कि छह लुटेरों ने बैंक में धावा बोला और इसके बाद हथियार के बल पर कर्मियों को कब्जे में लेकर उन लोगों ने बैंक में लूटपाट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर बैंक के बाहर एकत्रित लोगों को भयभीत करने के लिए अपराधियों ने फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button