ज्ञान भंडार
‘बिहार में कहीं भी शराब मिली, तो नीतीश को भी जेल भेजो’
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में नए शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पासवान ने कहा, ‘अगर बिहार में कहीं भी शराब बरामद होती है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री का यह बयान 2 अक्टूबर से राज्य में नए शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद आया है। बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस आदेश पर स्टे लगा दिया था, जिसमें पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पुराने शराबबंदी कानून को रद्द कर दिया था। पुराना शराबबंदी कानून राज्य में इसी साल 5 अप्रैल को लागू हुआ था।
तालिबानी कानून के खिलाफ पासवान
केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा, ‘जैसा कि प्रावधान है कि अगर घर में शराब मिलती है, तो परिवार के सभी बालिग सदस्य जेल जाएंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए अगर राज्य में कहीं भी शराब बरामद होती है।’
केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा, ‘जैसा कि प्रावधान है कि अगर घर में शराब मिलती है, तो परिवार के सभी बालिग सदस्य जेल जाएंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए अगर राज्य में कहीं भी शराब बरामद होती है।’
केंद्रीय मंत्री ने शराबबंदी के मसले पर लोक जनशक्ति पार्टी का रूख स्पष्ट करते हुए कहा, ‘हम राज्य में शराबबंदी के समर्थन में हैं, लेकिन नए शराबबंदी कानून में मौजूद तालिबानी प्रावधानों के खिलाफ हैं।’ पासवान नए शराबबंदी कानून के जिस प्रावधान का उल्लेख कर रहे हैं, ‘वह घर में शराब पाए जाने पर परिवार के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजे जाने का है।’