राज्यराष्ट्रीय

बिहार में कानून व्यवस्था गिरी नहीं, गिराई गईः मांझी

jitan-ram-manjhiपटना। राज्यपाल द्वारा बिहार की विधि-व्यवस्था की स्थिति पर मांगी गई रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, पर राज्यपाल को भेजे जाने के लिए जवाब तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था की स्थिति गिरी नहीं है, बल्कि कुछ लोगों ने इसे गिराने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री एसके मेमोरियल हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। कहा कि मुजफ्फरपुर के अजीतपुर में जो घटना हुई, उसके बारे में भी जो रिपोर्ट आई है उसमें यह बात सामने आयी है कि एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया। पूरी योजना के साथ लोग वहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी घटना के बाद उनकी सरकार ने जिस त्वरित गति से कार्रवाई की, उतनी गति से पहले कभी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने विधि-व्यवस्था पर बैठक करने को कहा है, तो अगर संभव हुआ तो वह बुधवार को नहीं तो गुरुवार को आला अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

Related Articles

Back to top button