बिहार में गुंडाराज: छेड़खानी का विरोध करने पर विधायक की बहन की हत्या
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/download-87.jpg)
एजेन्सी/ पटना। बिहार में बहार लाने की बात कह कर सत्ता पर फिर से काबिज हुए नीतीश कुमार अपराध रोक पाने में नाकाम हैं। आम आदमी की बात छोडिए यहां सत्ताधारी विधायकों के परिवारवाले सुरक्ष्िात नहीं हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले का है। यहां छेड़खानी की एक घटना हुई है जिसकी शिकार बनी है लालू प्रसाद यादव के विधायक सरोज यादव की बहन।
घटना 9 अप्रैल की है और इसमें सरोज यादव की बहन शैला देवी की मौत हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल को शैला देवी भोजपुर जिले में करीब के गांव से डॅाक्टर को दिखाकर अपने गांव केशोपुर लौट रही थी। वो ऑटो में थी कि कुछ लोग उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब ऑटो वाले ने बचाव में कहा कि वह विधायक की बहन है तो आरोपी ने यह कह कर उस पर रॉड से हमला कर दिया की केस में फंसा देगी। सिर पर रॉड से चोट लगने के बाद शैला देवी सड़क पर गिर गई। शैला को गंभीर हालत में पटना के इंदिरा गांधी मेडिकल कॅालेज में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से भोजपुर जिले के बडहरा से विधायक सरोज यादव ने अब अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। सरोज यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया। खैर पुलिस अधिकारी ने आश्वासन देकर जाम को तो हटा दिया लेकिन विधायक सरोज यादव का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो फिर आंदोलन करेंगे।