पटना। बिहार में 1० सीटों के लिए होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) चार-चार सीटों पर जबकि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह घोषणा रविवार को की गई। जदयू राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाने के एक दिन बाद रविवार को जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया के लोगों को यहां बताया कि तीनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फैसला कर लिया गया है। गठबंधन को ‘बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के लिए नई शुरुआत’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि जदयू और राजद चार-चार सीटों पर जबकि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले जदयू नेताओं ने कहा था कि गठबंधन के बारे में औपचारिक घोषणा 3० जुलाई को की जाएगी।