राष्ट्रीय

बिहार में नक्सलियों ने फूंकी यात्री बस

00मुजफ्फरपुर (एजेंसी)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध नक्सलियों ने गुरुवार तड़के एक मोबाइल टावर और एक यात्री बस को फूंक दिया। दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार देवरिया थाना क्षेत्र के रामलीला गांव के समीप नक्सलियों ने एक निजी यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। कहा जा रहा है कि बस सड़क के किनारे खड़ी थी। इस घटना में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इधर सशस्त्र नक्सलियों ने जैतपुर सहायक थाना के अंतर्गत आने वाले पोखरैला गांव में एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर में भी आग लगा दी। घटना में टावर के उपयोग के लिए रखे जनरेटर और कई मशीनें भी जल गईं। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बाथे नरसंहार के आरोपियों की रिहाई और नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button