राष्ट्रीय
बिहार में पंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी, 10 चरणों में डाले जाएंगे वोट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/VBK-NITISH_KUMAR_2331610f.jpg)
![VBK-NITISH_KUMAR_2331610f](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/VBK-NITISH_KUMAR_2331610f-300x200.jpg)
चुनाव का पहला चरण 24 अप्रैल, दूसरा चरण 28 अप्रैल, तीसरा चरण 2 मई, चौथा चरण 6 मई, पांचवां चरण 10 मई, छठा चरण 14 मई, सातवां चरण 18 मई, आठवां चरण 22 मई, नौवां चरण 26 मई और दसवां चरण का मतदान 30 मई को होगा
इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मसलन, नीतीश सरकार ने सिपाही भर्ती नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी. साथ ही प्रदेश के किसानों को भी कैबिनेट की ओर से तोहफा मिला है. किसानों को तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने का फैसला लिया गया.
इन चरणों में होगा चुनाव:
पहला चरण—24 अप्रैल
दूसरा चरण—28 अप्रैल
तीसरा चरण—2 मई
चौथा चरण—6 मई
पांचवां चरण—10 मई
छठा चरण—14 मई
सातवां चरण—18 मई
आठवां चरण—22 मई
नौवां चरण—26 मई
दसवां चरण—30 मई