बिहार में पत्रकार को चाकू मारा, हालत गंभीर
पटना : बिहार में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. रविवार को बिहार के महराजगंज में एक अखबार के क्राइम रिपोर्टर राजेश अनल को मौनिया बाबा मेले में अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसलिए उन्हें पटना रेफर किया गया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. लूटपाट, हत्या, दुष्कर्म, ठगी और छेड़खानी के मामले रोज सामने आ रहे हैं.इसी तरह पत्रकारों पर हमले की बिहार में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन को भी पिछले साल 13 मई को ऑफिस से घर लौटते समय कुछ अपराधियों ने गोली मार दी थी.
स्मरण रहे कि इस मामले में उनकी पत्नी आशा रंजन ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर साजिश का आरोप लगाया था. 26 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भी दी थी. इस मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है.