ज्ञान भंडार

बिहार में मतगणना की तैयारियां पूरी, काउंटडाउन शुरू

दस्तक टाइम्स/एजेंसी :07-1446895534-bihar-elections-result

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद अब लोगो टकटकी लगाकर बैठे हैं और उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के बाद अब चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने सभी मतगणना केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। मतगणना के लाइव अपडेट आप वनइंडिया के होमपेज पर देख सकेंगे। मतगणना केंद्रों को सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के हथियारबंद जवानों के हवाले कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि बिहार में कुल 39 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। सहरसा जिला में दो मतगणना केन्द्र बनाए गये हैं। काउंटिंग सेंटर्स पर हाईटेक तरीके का भी इंतजाम किया गया है। किसी भी चूक से बचने के लिए सभी मतगणना केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया को सुपरवाइज करने के लिए आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। मतगणना काम से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मतगणना 8 नवम्बर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 10 बजे से रुझान मिलना शुरू हो जयेंगे। पहले पोस्टल बैलट खोले जायेंगे और फिर 8:30 बजे से ईवीएम। काउंटिंग पर नजर रखने के लिए होंगे 243 आब्जर्बर तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए 70 कंपनी सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। हर राउंड की काउंटिंग की जानकारी दी जाएगी। बिहाक के सहरसा जिले में दो मतगणना केंद्र और अन्य जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र हैं।

Related Articles

Back to top button