दस्तक टाइम्स/ब्यूरो
लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीटों पर मचे घमासान के बाद अलग हुए मुलायम सिंह यादव ने तीसरा मोर्चा बना डााला। नए गठजोड़ में मुलायम सिंह यादव एनसीपी और जनता दल डेमोक्रेटिक के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारेंगे। तीसरे मोर्चे का ऐलान सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में किया। सपा, एनसीपी के अलावा पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और समाजवादी जनता दल-डेमोक्रेटिक इस मोर्चे का हिस्सा होंगी। फर्स्ट फेज के लिए इसके कैंडिडेट्स का शुक्रवार को पटना में एलान किया जाएगा।इस बाबत जेडीयू के सांसद अली अनवर का कहना है कि मुलायम सिंह ने भगोड़ों को लेकर तीसरा मोर्चा बनाया है। वोट काटना तो दूर की बात है, तीसरे मोर्चे के किसी भी कैंडिडेट की जमानत नहीं बचेगी। मीटिंग में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ पार्टी के कई नेता मौजूद थे। समाजवादी जनता दल के देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “बिहार में मजबूत तीसरा मोर्चा बनेगा। हम कई अहम मुद्दों को उठाएंगे। बिहार फतह के लिए ये मोर्चा खड़ा किया गया है।” बता दें कि पहले फेज के चुनाव में बिहार की 49 सीटों पर 12 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है।