राष्ट्रीय

बिहार में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले, बीजेपी ने ऐड के जरिए चला ‘तुरुप का पत्ता’

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:  bjp-ad_650x488_61446615223पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में वोटिंग से महज एक दिन पहले बीजेपी ने ‘बीफ’ पर एक बार फिर नीतीश कुमार को घेरा है। आज यानी 4 नवंबर की सुबह के अखबारों में बीजेपी की ओर से दी गई एक ऐड है जिसमें बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार को उनकी ‘खामोशी’ के लिए आड़े हाथों लिया गया है। इस ऐड में नीतीश कुमार को उनके महागठबंधन साथियों द्वारा बीफ (गाय के मांस) को लेकर किए गए बयानों के लिए ‘लताड़ा’ गया है। ऐड में एक महिला गाय को गले लगाए हुए भी दिखाई जा रही है।

बीजेपी अपनी इस ऐड में पूछ रही है कि नीतीश कुमार गठबंधन के साथियों द्वारा ‘गाय की बार बार बेइज्जती’ पर कुछ कहते क्यों नहीं हैं? ऐड के मुताबिक, वोट बैंक की राजनीति बंद कीजिए और जवाब दीजिए। ऐड में आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव और दो और नेताओं के बयान सूचीबद्ध तरीके से पेश किए गए हैं।

हरेक बयान को छापते हुए, बीफ शब्द को लाल रंग से हाइलाइट किया है।

इस ऐड को सोशल मीडिया पर जिन्होंने शेयर किया है, उनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हैं। एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लोगों से नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की है। देखें केजरीवाल का ट्वीट :
Have these ads in Bihar been given by BJP’s fringe elements? Or by BJP top brass? pic.twitter.com/ZRUTbCWk0F

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान वह लालू प्रसाद यादव का ही कमेंट था जिसने बीफ विवाद में आग में घी काम किया था। यूपी में गाय को मारने और बीफ खाने की अफवाहों के बीच एक मुस्लिम व्यक्ति को भीड़ के मार डालने के बाद लालू ने कहा था, ” क्या हिन्दू भी बीफ नहीं खाते? गरीब लोग बीफ खाने को मजबूर हैं। विदेशों में भी बीफ खाया जाता है। इससे क्या फर्क पड़ता है।”

इसके बाद बीजेपी ने आक्रामक अभियान शुरू किया और यह पूरा का पूरा इसी कमेंट के इर्द गिर्द हुआ। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार लालू को निशाने पर रखा। जिस ऐड की हम बात कर रहे हैं, उसमें आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्धरमैया का हाल ही का बयान भी दे दिया गया है जिसमें सिद्धरमैया ने कहा था- अगर मैं बीफ खाना चाहूं तो मुझे कोई रोक नहीं सकता। सिद्धरमैया कांग्रेस से हैं जोकि एंटी-बीजेपी महागठबंधन में नीतीश और लालू की पार्टी की पार्टनर है।

बिहार में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। कल यानी 5 नवंबर को आखिरी दिन है वोटिंग का। 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग इस आखिरी दिन को होगी। इसके बाद सभी 243 सीटों के लिए वोट काउंट इतवार यानी 8 नवंबर को होगा।

 

Related Articles

Back to top button