पटना : बिहार में शराब के बाद अब पान मसालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि बिहार में 20 ब्रांडों के अलग-अलग जगह से लिए गए नमूने लिए गए थे। इनमें मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया। मैग्निशियम कार्बोनेट का प्रयोग फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2011 का उल्लंघन है। लगातार इसके सेवन से एक्यूट हाइपर मैग्नीशिया और कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। बिहार में शराब पर पहले से ही बैन लगा है।