पटना. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पटना में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस और राज्य सरकार के प्रशासनिक विभाग के ऑफिसर और जवान के साथ आम लोग शामिल हुए। मंगलवार सुबह सात बजे 2 हजार से अधिक लोग दौड़ में हिस्सा लेने के लिए राजभवन पहुंचे।
मुख्य सचिव अंजनी कुमार, गृह सचिव अमीर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर ने झंडा दिखाकर दौड़ की शुरुआत ही। राजभवन के सामने स्थित राजेंद्र चौक से दौड़ शुरू हुई। इस दौड़ का समापन सचिवालय के पास स्थित राजधानी वाटिका में हुआ। यहां मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने सभी को देश की एकता के लिए काम करने की शपथ दिलाई।
नीतीश ने किया माल्यार्पण
जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, नंदकिशोर यादव और अन्य नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी नेता मंगलवार सुबह माल्यार्पण के लिए पटना एयरपोर्ट के पास स्थित लोजपा के ऑफिस के सामने स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के पास पहुंचे थे।