राज्यराष्ट्रीय

बिहार विधानसभा चुनावः मोदी बनाम नीतीश आजमाएंगे किस्मत

modi_nitishपटनाः लोगों के दिलों में राज कर अब पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में अपनी किसमत आजमाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक अाते ही सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करे में लगे हैं लेकिन बीजेपी किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। बिहार भाजपा प्रभारी अनंत कुमार ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी।अनंत कुमार ने कहा, ”बिहार में हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है लेकिन हम पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों में उनके चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ती रही है।” इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि बिहार में मोदी बनाम नीतीश की लड़ाई होगी। बिहार के किसी नेता को आगे करने से बीजेपी को नुकसान हो सकता था क्योंकि जो नेता खुद को सीएम कैंडिडेट मान रहे हैं, वे चुनाव से पहले सुस्त पड़ जाते इसीलिए पार्टी सीएम कैंडिडेट के लिए किसी नेता का नाम आगे नहीं कर रही है। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली। लोकसभा चुनाव के अलावा देश में पिछले डेढ़ साल में 9 राज्यों के चुनाव हुए। महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और झारखंड में भाजपा ने सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया। इसके बावजूद वह जीती और सरकार बनाई।

Related Articles

Back to top button