![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/class-10-gril-abducted-bihar-02-1462168794.jpg)
पटना। दसवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर दूसरे राज्य में छोड़ कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामला समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना क्षेत्र के चेता रेवड़ी गांव का है। जहां एक शादीशुदा व्यक्ति के द्वारा दसवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा कोअपने प्रेम जाल में फंसाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। जब छात्रा गर्भवती हो गई तो उसे भगाकर कर हरियाणा के करनाल जिले में ले गया और वहाँ उसके अकेला छोड़ कर फरार हो गया।
वहीं आस-पास के पड़ोसियों की मदद से छात्रा अपने घर सकुशल वापस पहुंची। घर पहुंचने के बाद छात्रा ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन पीड़ित छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। थाने मे पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि गांव के बुलबुल महतो पिछले 6 महीने से शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाता था। आज से एक महीना पूर्व दसवीं के परीक्षा के अंतिम दिन बुलबुल महतो छात्रा को भगाकार करनाल ले गया। जहाँ वह उसके साथ एक महीना रहा। जब उसे पता चला कि लड़की गर्भवती हो गई है तो उसे वहीं छोड़ फरार हो गया। नाबालिग छात्रा वहां आसपास के पड़ोसियों को अपने साथ हुई इसधोखाधड़ी की बात बताई, जिसे सुनने के बाद पड़ोसियों की मदद से उसे गांव भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए अंगार घाट थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा पूर्व में ही लड़की के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए नजदीकी अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।