व्यापार

बीएमडब्ल्यू ने बाजार में उतारी नई कार

bwपुणे (एजेंसी)। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपनी जेड4 सीरीज की नए मॉडल की कार लांच की। इस कार की कीमत 68.9 लाख रुपये है। दो व्यक्तियों द्वारा सवारी करने योग्य इस स्पोर्ट्स कार की छत को खिसकाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें अपने पिछले मॉडल की अपेक्षा कई नई आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं। बीएमडब्ल्यू कारों की पहचान बन चुके ‘किडनी ग्रिल’ को परंपरागत काले या क्रोम की बजाय सिल्वर में रंगा गया है  जो कार को स्पोर्ट लुक प्रदान करता है। बीएमडब्ल्यू की जेड4 एसड्राइव 35आई की कीमत 68.9 लाख रुपये रखी गई है  जबकि स्पोर्टी लुक के साथ भव्य आंतरिक सज्जायुक्त कार की कीमत सभी भारतीय शोरूमों में 69.9 लाख रुपये रखी गई है। बीएमडब्ल्यू की इस नई कार के दोनों संस्करणों में टर्बोयुक्त पेट्रोल इंजन है जो 3०6 ब्रेक हॉर्सपॉवर उत्पादित करता है। कार के दोनों संस्करणों में स्वचालित सात गियर हैं। कार की इंजन क्षमता के अनुसार  यह 5.1 सेकेंड के भीतर शून्य से 1०० किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें चालकों को सुविधानुसार कंफर्ट  स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस  तीन मोड भी प्रदान किए गए हैं। बीएमडब्ल्यू ने इस कार को मसीर्डिज की एसएलके और पोर्श की बॉक्सटर के मुकाबले भारतीय बाजार में उतारा है।

Related Articles

Back to top button