व्यापार
बीएसई ने 370 कंपनियों पर ठोका जुर्माना


बीएसई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 370 कंपनियों पर 01 अक्टूबर से 1.42 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया है जबकि आदेश का पालन करने की तिथि तक इन कंपनियों को रोजना 5000 रुपए के हिसाब से जुर्माना देना होगा।
इसके अलावा वह इनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी कर सकता है। बीएसई ने पूंजी एवं कमोडिटी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के 08 अप्रैल के आदेश का पालन करते हुए इन कंपनियों के खिलाफ जुर्माने का नोटिस भेजा है।
इससे पहले जुलाई में भी वह 530 कंपनियों को नोटिस भेज चुका है। सेबी ने कम से कम एक महिला निदेशक नियुक्त करने के लिए कंपनियों को 01 अक्टूबर 2014 तक का समय दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 01 अप्रैल 2015 कर दिया था।