बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली : सीबीआई ने बीएसएनएन के वरिष्ठ अधिकारी (जीएम) तथा एक ठेकेदार को एक लाख रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों का कहना है कि जीएम के आवास और ऑफिस में छापेमारी की गई और वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बताया गया कि ठेकेदार शशि बीएसएनएल में कई सालों से ठेकेदारी कर रहा है। उसका जीएम राजेश बंसल से आप्टिकल फाइबर कैबल्स के भुगतान को लेकर विवाद हो गया था। जीएम राजेश ने उससे कहा कि वह उसके बिलों के भुगतान कर देगा तो वह उसे तीन लाख रुपये रिश्वत देगा। ठेकेदार शशि रिश्वत देने के लिए राजी हो गया। सूत्रों का कहना है कि जब ठेकेदार एक लाख रुपये रिश्वत की रकम अधिकारी राजेश बंसल को दे रहा था तो उसी समय सीबीआई अधिकारियों ने दोनों को रिश्वत देने और लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया कि अधिकारी इन दिनों चंडीगढ़ में तैनात है। याद रहे कि सीबीआई ने तीन दिन पहले गेल के अधिकारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते नोएडा से गिरफ्तार किया था। उन्होंने भूमि अधिग्रहण मुआवजा राशि संबंधी मामले को लेकर पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।