व्यापार
बीएसएनएल ने निकाले 4 स्पेशल ऑफर, फ्री सिम भी मिलेगी


बीएसएनएल अब 25 रुपए में डाटा पैक का ऑफर देगा। इसके तहत 25 रुपए के रिचार्ज वाउचर में 28 दिन की अधिकतम वैलिडिटी के साथ 75 एमबी डाटा मिलेगा।
वहीं, 89 रुपये के कम्बो वाउचर में भी कई फायदे मिलेंगे। इसमें 300 एमबी डाटा के साथ 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही बीएसएनएल नेटवर्क पर 3000 सेकेंड फ्री टॉक टाइम भी दिया जाएगा।
डाटा की श्रेणी में 78 रुपये में 5 दिन के लिए एक जीबी डाटा, 156 रुपये में 10 दिन के लिए दो जीबी, 549 रुपये में 30 दिन के लिए 10 जीबी और 1099 रुपये में 30 दिन को असीमित डाटा भी बीएसएनएल ने जारी किया है।
लैंडलाइन श्रेणी में 1199 रुपये के कांबो योजना के तहत किसी भी नेटवर्क पर असीमित काल एवं असीमित डाटा की सुविधा भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जा रही है। लैंडलाइन के लिए फ्री नाइट कालिंग और फ्री संडे कालिंग की सुविधा भी जारी रहेगी।