टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
बीएसएनवी कॉलेज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ ब्लू की टीम को 2-1 से मात दी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/football1.jpg)
लखनऊ: मेजबान बीएसएनवी कॉलेज ने बप्पा श्री नारायण मिश्र स्मारक सेवन-ए-साइड (अंडर-14) बालक फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ ब्लू की टीम को 2-1 से मात दी.
पहला गोल 13वें मिनट में डीपीएस ने किया। इसके बाद खेल के 29वें मिनट में बीएसएनवी ने अपना खाता खोला फिर 34वें मिनट में बीएसएनवी की तरफ से सचिन ने गोल कर टीम को 2_1 से जीत दिलाई. यह मुकाबला 40 मिनट का था जिसमे 20-20 मिनट के दोनों हाफ थे.
दूसरे मैच में डीपीएस रेड ने जीत दर्ज की. इससे पहले उद्घाटन बाबा भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट डारेक्टर (स्पोर्ट्स) मनोज कुमार डीड्वाल ने किया.