राष्ट्रीय

बीएसएफ के दो जवानों समेत छह लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई

images (60)एजेन्सी/  बाड़मेर जिले में बीएसएफ के दो जवानों समेत छह लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई है.

जानलेवा बनी जहरीली शराब ने पूरे बाड़मेर जिले में हड़कंप मचा रखा है. छह लोगों की मौत के बाद पुलिस, बीएसएफ और आबकारी महकमे में खलबली मची हुई है. मंगलवार सुबह बाड़मेर से तीन और लोगों को गंभीर हालत में जोधपुर रैफर किया गया है.

आशंका जताई जा रही है कि जहरीली अवैध अंग्रेजी शराब की यह खेप दो-तीन दिन पहले ही जिले में आई थी. बाड़मेर पुलिस के अनुसार इस मामले में अवैध शराब बेचने वाले तस्करों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है. अभी तक पुलिस ने जिले में 50 से अधिक अवैध शराब बेचने वालों को हिरासत में लिया.

जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों और 4 सिविलियन सहित 6 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है. साथ ही दो सीमा सुरक्षा बल के जवान और दो सिविलियन अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं. इसके अलावा जहरीली शराब का सेवन करने मरीजों का अस्पताल में आने का सिलसिला जारी है.

शराब नहीं पीएं, अलर्ट जारी:

जहरीली शराब से हुए हादसे के बाद पुलिस, आबकारी और सीमा सुरक्षा बल ने अलर्ट जारी कर आमजनता को शराब का सेवन नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही बाड़मेर पाली जोधपुर सहित कई जिलों की आबकारी विभाग टीम और पुलिस मिलकर अवैध शराब माफिया के ठिकानो पर दबिश दे रही है.

एसपी परिस देशमुख ने इस हादसे के बाद वाट्सएप पर आडियो जारी कर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और सीएलजी मेंबर को अलर्ट जारी किया है. इसमें उन्होंने अपील की है कि वे अपने थाना क्षेत्रों में लोगों को किसी तरह की शराब सेवन करने से रोके.

Related Articles

Back to top button