बीएसएससी पेपर लीक: परमेश्वर के ‘ब्रोकर’ आनंद समेत दो को एसआईटी ने दबोचा
बीएसएससी पेपर लीक कांड में पुलिस ने एक औऱ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसआईटी कप्तान मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दो शख्स आनंद शर्मा और गौरीशंकर है. आनंद शर्मा आयोग के पूर्व सचिव परमेश्वर राम का दलाल है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब परमेश्वर राम के मोबाइल को खंगाला, तो पता चला कि सबसे ज्यादा मैसेज आनंद शर्मा ने ही किये थे.
इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर के मोबाइल की सीडीआर में भी पाया कि आनंद ने सबसे अधिक और काफी समय तक परमेश्वर राम से बात की थी. आनंद मूल रूप से जमीन दलाली के धंधे में था और परमेश्वर राम के साथ जुड़ा हुआ था
वो राजधानी के ही फुलवारीशरीफ का रहने वाला बताया जाता है. मनु महाराज ने बताया कि गौरीशंकर एवीएन स्कूल का सेंटर सुप्रिंटेंडेट रहा है जो अब तक फरार चल रहा था. पुलिस की टीम ने राजीवनगर में छापेमारी कर गौरीशंकर को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसआईटी कप्तान ने कहा कि इस मामले में कई दस्तावेज जब्त किये हैंऔऱ पुलिस सबूत के आधार पर कार्रवाई करने में लगी है.