बीच मैच में कोहली करने लगे कुछ ऐसा कि अंपायर ने झटक ली गेंद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मौजूदा सीरीज के सिडनी टेस्ट के पहले दिन विराट बड़ी पारी नहीं खेल पाए, इसके बावजूद चर्चा में रहे. एक तो इस छोटी पारी के दौरान 11 रन बनाते ही उन्होंने सबसे तेज 19000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का कारनामा कर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, वहीं क्रीज पर खड़े होकर बल्ले से लगातार गेंद उछालने को लेकर भी चर्चा में हैं. उनसे जुड़ी यह GIF वायरल हो चुकी है, जिसे cricket.com.au ने शेयर की है.
दरअसल, टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ मैदान पर उतरे विराट कुछ अलग ही मूड में दिखे. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर अपनी जगह ले, इससे पहले विराट ने कुछ मनोरंजन किया. नॉन बैटिंग एंड पर खड़े विराट सीधे बल्ले से लगातार गेंद उछालने लगे.
आखिरकार अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो को विराट के पास जाना पड़ा और उनसे गेंद झटक ली. समझा जाता है कि अंपायर ने विराट से कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते. चाय के वक्त विराट 23 रन पर थे, लेकिन इसके बाद पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे टिम पेन ने लपक लिया. जोश हेजलवुड को बड़ी कामयाबी मिली.
उधर, कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने मजाक में कहा कि कोहली ‘गेंद से छेड़छाड़’ कर रहे थे.
इसी टेस्ट में कप्तान कोहली ने कंगारुओं का दिल जीत लिया. विराट जब सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करने आए, तो उनके बैट का स्टीकर, ग्लव्स और बैट की ग्रिप सभी गुलाबी रंग के थे, जो काफी सुंदर लग रहा था.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की संस्था ग्लैन मैक्ग्रा फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है. पिंक टेस्ट के दौरान प्रथा है कि मैच के दौरान स्टंप से लेकर स्टेडियम की ज्यादातर चीजों को गुलाबी रंग में रंग दिया जाता है. ऐसे में खिलाड़ी भी अपना समर्थन करते हैं.