लक्जरी कार में बैठे एक लड़के ने जब कार के अंदर से प्लास्टिक की बोतल बाहर फेंकी तो अनुष्का इस पर तिलमिला उठीं। इसके बाद अनुष्का ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और उस लड़के को नजदीक आने को कहा।
फिर अनुष्का ने उसे फटकारते हुए कहा, ‘आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप सड़क पर प्लास्टिक क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।’
वहीं, विराट ने इस पूरे वाकया की वीडियो में रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्हें सही तरह समझाया। महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है। क्या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें तो जागरूकता फैलाएं।’
शायह ही आपको पता हो कि देश में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत बॉलीवुड के कई स्टार्स इससे जुडे़ हुए हैं। जबकि अनुष्का भी इस अभियान का हिस्सा हैं। बता दें कि अनुष्का शर्मा को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से इस अभियान से जुड़ने का न्योता मिला था।
यह भी बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सुपरफिट और लगभग हर सामाजिक मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली जोड़ी है। बात करें अनुष्का की फिल्मों की तो वह फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ एक बार फिर नजर आएंगी। इससे पहले इन तीनों को फिल्म ‘जब तक है जान’ में देखा गया था। इसके साथ ही वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘सुईं-धागा’ की भी शूटिंग कर रही हैं।
https://twitter.com/imVkohli/status/1007952358310055937
विराट के वीडियो शेयर करने के बाद सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इसकी सराहना की है। उन्होंने लिखा कि ‘बहुत अच्छा अनुष्का, यह हमारा देश है और इसे और भी बेहतर बनाने के लिए हम सबको जुड़ना होगा, हमे अपने मावनाधिकार याद रहें, साथ ही हैशटैग के साथ उन्होंने ‘चलता है नहीं चलेगा’ और विराट कोहली के साथ-साथ पीएम मोदी का नाम भी लिखा है।