बीजेपी की राष्ट्रिय प्रवक्ता को नहीं आता “स्वच्छ” लिखना, बना दिया स्वच्छ भारत अभियान का मजाक
नई दिल्ली : जरुरी नहीं कि एक अच्छा वक्ता अच्छा लेखक भी हो. लेकिन ऐसे वक्ता से इतनी उम्मीद तो की ही जा सकती है कि थोड़ा -बहुत जो भी लिखें वे शुद्ध लिखें, अन्यथा शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ सुप्रीम कोर्ट की वकील ,बीजेपी की सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के साथ जब वह दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा आयोजित स्वस्थ सारथी अभियान के उद्घाटन के दौरान वह ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ शुद्ध हिंदी में नहीं लिख सकीं.इससे उन्हें शर्मिंदगी तो उठानी ही पड़ी साथ ही गलत हिंदी लिखने को लेकर चर्चा में आ गई.
ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…
उल्लेखनीय है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से किया गया था.जब वहां बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से संदेश लिखने को कहा गया, तब उन्होंने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ना लिखकर बोर्ड पर ‘सवच्छ भारत, सवस्थ भारत’ लिख दिया.बीजेपी सांसद की गलत हिंदी वाली यह फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है.इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद उदित राज और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक समेत दिल्ली यातायात पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार
बता दें कि मीनाक्षी लेखी ने पूरी सहजता से अपनी गलती स्वीकार की और ट्विटर पर अपनी हिंदी सुधारने की बात कही है. हालांकि मीनाक्षी लेखी ने जो ट्वीट किया उसमें भी हिंदी की कई गलतियां दिखीं.लेकिन आम जन के मन में यह सवाल उठ रहा है कि जिनका उप नाम ही लेखी हो वे सामान्य सा स्वच्छ शब्द ठीक से नहीं लिख पाई.