बीजेपी के लिए कभी राम मंदिर चुनावी मुद्दा रहा ही नहीं: केशव प्रसाद मौर्य
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के पारंपरिक ‘राम मंदिर मुद्दे’ से किनारा करते दिख रहे हैं.
कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य कहा, ”बीजेपी ने कभी राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया. बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी. मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जोभी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा.”
इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा पर एक साख निशाना साधते हुए कहा, ”अगर सपा बसपा को लगता है कि राम मंदिर मुद्दा है तो वो मंदिर बनवा लें.”
यूपी में बीजेपी के चेहरे की कमी पर पर मौर्य ने कहा, ”बीजेपी में चेहरों की कमी नहीं है. हमारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी.”
यूपी में कानून व्यवस्था पर सपा सरकार को निशाने पर लिया. मौर्य ने कहा, ”यूपी में कानून व्यवस्था की बुरी हालत है. इसका अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सपा कार्यकाल में पुलिस वालों पर 11 हजार हमले हुए हैं.”