राजनीति
बीजेपी नेता के घर छापा, नोटबंदी के बाद अकाउंट्स में गड़बड़ी का आरोप
भोपाल. राज्य आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और होटल पर इनकम टैक्स ने छापा मारा। वासवानी की पत्नी किरण बैरागढ़ स्थित महानगर बैंक की चेयरमैन हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद करीब आधा दर्जन टीम ने मंगलवार सुबह 6 बजे वासवानी के घर पर रेड मारी। आरोप है कि नोटबंदी के बाद वासवानी ने अपने अकाउंट में आय से ज्यादा पैसा जमा किया था। को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन हैं वासवानी…
-सुशील वासवानी महानगर सहकारिता बैंक के चेयरमैन भी हैं।
– उन पर आरोप है कि नोटबंदी के बाद उन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक के अपने अकाउंट में आय से ज्यादा पैसा जमा किया।
– आशंका जताई जा रही है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के जरिए बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया।
– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सेंट्रल डायरेक्ट टैक्स बोर्ड ने कई शहरों में छापे मारकर नई करंसी के करोड़ों नोट बरामद किए। नोटबंदी के बाद अब तक कुल 316 करोड़ कैश जब्त हो चुका है। 76 करोड़ की ज्वैलरी पकड़ी गई है, जबकि 393 करोड़ का माल जब्त हुआ है।
वासवानी के घर फिलहाल छापे की कार्रवाई जारी
– छापे की कार्रवाई महानगर बैंक के अलावा चेयरमैन सुशील वासवानी के निर्मल नर्सरी स्थित बंगले और टेकरी रोड स्थित होटल पर भी की जा रही है। हालांकि, आयकर विभाग ने आधिकारिक तौर पर छापे की कार्रवाई का ब्योरा नहीं दिया है।
– वासवानी के सभी ठिकानों पर छापा मारकर बैंकों के तमाम दस्तावेजों को भी खंगाल रही है।
– सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग अभी तमाम जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच करेगा कि नोटबंदी के बाद से बैंक में किस तरह की गतिविधियां रहीं।
कौन हैं सुशील वासवानी?
– वासवानी परिवार की 3 पीढ़ियां संघ से जुड़ी हैं।
– वे राज्य आवास संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
– मीसाबंदी के दौरान भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
– वासवानी की बहू दीपा वार्ड 05 की पार्षद व जोन 01 में अध्यक्ष हैं।
– सुशील वासवानी के तीन भाई हैं, जिनके नाम नरेश, सुरेश और हरीश हैं। सभी भाई साथ रहते हैं।
– 68 वर्षीय वासवानी की मां हरिदेवी का स्वास्थ खराब होने के चलते उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी और पुलिस भी उनके साथ मौजूद है।
– वासवानी परिवार की 3 पीढ़ियां संघ से जुड़ी हैं।
– वे राज्य आवास संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
– मीसाबंदी के दौरान भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
– वासवानी की बहू दीपा वार्ड 05 की पार्षद व जोन 01 में अध्यक्ष हैं।
– सुशील वासवानी के तीन भाई हैं, जिनके नाम नरेश, सुरेश और हरीश हैं। सभी भाई साथ रहते हैं।
– 68 वर्षीय वासवानी की मां हरिदेवी का स्वास्थ खराब होने के चलते उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी और पुलिस भी उनके साथ मौजूद है।