टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

बीजेपी नेता के घर नक्सलियों का हमला, डायनामाइट से उड़ा दिया घर, परिवार को बाहर निकाल पीटा

गया : बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधिबिगहा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने बीजेपी नेता और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करीब 50 की संख्या में माओवादियों ने कल देर रात बोधिबिगहा गांव स्थित अनुज कुमार सिंह के घर धावा बोला। इसके बाद माओवादियों ने पूर्व विधानपार्षद के चाचा एवं भाई के साथ मारपीट की और परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल दिया। माओवादियों ने विस्फोट कर घर को उड़ा दिया और फरार हो गए। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button