फीचर्डराजनीति

बीजेपी ने दिए विजय गोयल और तिवारी को मतभेद दूर करने के निर्देश

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के बीच जारी मतभेदों को जल्द सुलझाने के के निर्देश दिए हैं. दोनों के बीच जारी मनमुटाव की खबरों से पार्टी की छवि को हो रहे नुकसान को देखते हुए यह सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

बीजेपी ने दिए विजय गोयल और तिवारी को मतभेद दूर करने के निर्देश

बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के बीच अज्ञात कारणों से लम्बे समय से मन मुटाव चल रहा है.इसकी खबर पार्टी संगठन और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी है. दिल्ली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन भी मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच चल रहे कथित ‘तकरार’ का मुद्दा हावी रहा था.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…

सूत्रों के अनुसार इस मामले को सुलझाने के लिए विजय गोयल ने भाजपा महासचिव (संगठन) से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. इसके बाद उन्होंने तिवारी के साथ भी बैठक की. बताया जा रहा है कि अब दोनों ने अपने ‘मतभेद’ सुलझा लिए हैं. इससे पार्टी ने राहत की साँस ली है,अन्यथा पार्टी कि छवि को बहुत आघात पहुँच रहा था.

Related Articles

Back to top button