लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ विधानसभा अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वे पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन पर की गई टिप्पणी से नाराज हुए थे। इससे पहले सदन में बेसिक शिक्षा मंत्री योगेश कुमार सिंह ने कहा कि 21 अगस्त को गाजीपुर में मिड-डे-मिल खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए थे। उनकी मेडिकल रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके पहले शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। हंगामे के बीच बजट को विधानसभा में मंजूरी मिल गई। प्रश्नकाल में बीजेपी विधायकों के हंगामे से सदन की कार्यवाही बाधित रही। बीजेपी विधायक गन्ना मुल्य भुगतान पर हंगामा किया। वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने बिजली मुद्दे पर कोयले की कमी को कारण बताया।