राज्य
बीजेपी सांसद के साले ने नोटबंदी से 125 दिन पहले जमा कराए थे 19 करोड़ रुपए
सूरत. दमण-दीव के भाजपा सांसद लालू पटेल के साले ने नोटबंदी के दौरान 125 दिन पहले 19 करोड़ रुपए कराए थे। इस बात का खुलासा वापी और मुंबई की अायकर टीम की छापेमारी के बाद हुआ। टीम ने पिछले सप्ताह दमण के बुटलेगर प्रमोद टंडेल के यहां छापेमारी की थी। आगे छापा में सामने आया 300 करोड़ का टर्नओवर, सीबीआई कर सकती है कार्रवाई…
छापेमारी के दौरान प्रमोद मौके पर मौजूद नहीं था। आयकर विभाग ने उसकी तीनों शॉप के कागजात जब्त किए थे। जिसे खंगालने पर पता चला था कि 300 करोड़ का टर्नओवर हुआ है। शराब बिक्री का आंकड़ा छुपाने के लिए उसे रिकॉर्ड पर नहीं लिया जाता था। टीम पड़ताल में जुटी है कि कब से यह काम किया जा रहा था। उसने नोटबंदी के दौरान 19 करोड़ जमा कराए थे। मामले में सीबीआई और ईडी की टीम भी जांच कर सकती है
ये भी पढ़े: मूक-बधिर युवती से ज्यादती का प्रयास, हंसिए से कर दी हत्या
2 माह से चल रहा है फरार, फिर भी चल रहा है पूरा कारोबार
दमण के जिस शराब माफिया के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की वह दमन-दीव से भाजपा के सांसद लालू पटेल का साला है। बताया जाता है कि सांसद के कारण ही प्रमोद अपना शराब का धंधा बिना किसी डर के चलाता है। कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं, लेकिन उसका कारोबार उसकी अनुपस्थिति में भी चल रहा है। पुलिस भी उस पर कार्रवाई करने से बचती रही है। 2 माह से पुलिस को उसका सुराग तक नहीं मिल सका है।
9 करोड़ जमा कराने के मामले में सीबीआई कर सकती कार्रवाई
नोटबंदी के दौरान बैंक में 19 करोड़ रुपए जमा कराने के मामले में अब ईडी और सीबीआई भी जांच कर सकती है। हालांकि जब तक जब तक वह सामने नहीं आता तब तक कार्रवाई अधूरी ही रहेगी। सूत्रों की माने तो प्रमोद सूरत में नहीं है। वह गुजरात में ही शरण लिए हुए है। इस बीच वह विदेश भी जा चुका है। 5 दिन पहले दमण स्थित तीन शाॅपों में आयकर विभाग की डीआई विंग के अधिकारियों ने सर्वे किया था। पहले 180 करोड़ की बात सामने आई थी बाद में यह रकम बढ़कर 300 करोड़ हो गई।
नवसारी पुलिस ने मारे थे छापे, पकड़ नहीं पाई
प्रमोद के खिलाफ शराब तस्करी को लेकर नवसारी थाने में भी मामले दर्ज हैं। दो महीने पहले नवसारी पुलिस ने उसके अड्डों पर छापे मारे थे, लेकिन वह उससे पहले ही फरार हो गया। तब से अब तक पकड़ में नहीं आ पाया।
15 साल से जुड़ा है शराब के व्यवसाय में
प्रमोद 15 साल से लिकर के व्यवसाय से जुड़ा है। इन 15 साल में उसने बड़े पैमाने पर जमीन, मकान और संपत्ति बना ली है। हालांकि आयकर विभाग भी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आगे और खुलासे होने के आसार है।