उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बने ऑड-ईवन योजना के उल्लंघन का शिकार

satyapal-singh-odd-evenमेरठ. उत्तर प्रदेश दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी ऑड-ईवन योजना के उल्लंघन का शिकार बने बीजेपी के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह. हालांकि उनके गाड़ी का चालान नहीं काटा गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें नए रूल की एक प्रति जरुर सौंपी.

आपको बता दें कि ऑड-ईवन योजना की शुरुआत शुक्रवार से हुयी है. इस योजना के पहले दिन ऑड नंबर की ही गाड़ी आज सड़कों पर उतरेगी. इसके अलावा अन्य गाड़ियों का 2000 रुपये का चालान कटेगा.

आप भी अगर आज दिल्ली जा रहें हों तो इस बात की तसल्ली कर लें की आपकी गाडी का आखरी नंबर 1,3,5 और सात ही वरना आपका भी चालान कट सकता है.

चूंकि सत्यपाल सिंह के गाड़ी का नंबर भी ईवन था इसी वजह से उनकी गाड़ी को इंडिया गेट के पास रोका गया.

दिल्ली सरकार ने राजधानी खतरनाक स्टार पर पहुंचे प्रदूषण को देखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया है. सरकार ने अपील की है कि लोग आज यात तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कार पूलिंग कर अपने ऑफिस पहुंचे.

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी अपने मंत्रियों संग कार पूल कर ऑफिस पहुंचे.

 

Related Articles

Back to top button