बीजेपी MLA के सपोटर्स ने स्कूल में जमकर की तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीजेपी एमएलए के सपोटर्स द्वारा स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से स्कूल के बच्चे-टीचर्स के बीच डर का माहौल है। दूसरी ओर पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब वे मामले में एफआईआर कराने थाने पहुंचे तो वहां मौजूद कोतवाल ने कहा- विधायक का नाम मामले से हटा लो, एफआईआर लिख लेंगे। मामला गोंडा की सिविल लाइंस कॉलोनी के पास स्थित पीसीएफ गोदाम के सामने चलने वाले एक निजी स्कूल का है। इसी स्कूल में विक्टिम वेद प्रकाश मिश्र का घर भी है। वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि हम साल 1980 से पीसीएफ गोदाम के सामने रह रहे हैं। इस जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।
विक्टिम ने बताया कि स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग चल रही थी। इस बीच 30 से 40 आदमी अमर यादव की अगुवाई में अपने को एमएलए अजय प्रताप सिंह का समर्थक बताते हुए अंदर घुस आए। उन्होंने स्कूल की चहारदीवारी तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। जब उन्हें मना किया गया तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। साथ ही घर खाली करने की धमकी दी। विक्टिम के मुताबिक जब वे कोतवाली में तहरीर लेकर गए तो कोतवाल सुनील राय ने उन्हें ये कहते हुए वापस कर दिया कि इसमें से विधायक का नाम हटा लो। इसके बाद वे एसपी उमेश कुमार से मिले जिसके बाद केस दर्ज किया गया। उधर विधायक अजय प्रताप सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कोई किसी का भी नाम ले सकता है। जिस जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है वह जमीन उनकी है।