व्यापार

बीटेल 16 से करेगी आईफोन 6एस की बिक्री

bee

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

गुड़गांव। प्रमुख हैंडसेट निर्माता और विपणन कंपनी बीटेल टेलीटेक लिमिटेड शुक्रवार 16 अक्टूबर से आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की बिक्री शुरू करेगी। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी।
ब्राइटस्टार कारपोरेशन और भारती समूह की संयुक्त उपक्रम कंपनी ने कहा कि वह 16 अक्टूबर के दोपहर 12 बजकर एक मिनट से देश भर के 3,5०० से अधिक रिटेल स्टोरों में अब तक के सबसे विकसित आईफोनों की बिक्री शुरू करेगी। बयान में कहा गया है, ‘‘हमारे रिटेल साझेदार देश भर के चुनिंदा स्टोरों में 16 अक्टूबर को मध्य रात लांचिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।’’

Related Articles

Back to top button